मां-बाप के साथ बेटी पर किया जानलेवा हमला
तीनों की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरती जमीन के पुराने विवाद को लेकर हुई झड़प गोपालगंज : उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा मझवलिया टोला में मां-बाप के साथ बेटी पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर बेरहमी से पिटाई की. तीनों घायलों को बाद में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां […]
तीनों की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरती
जमीन के पुराने विवाद को लेकर हुई झड़प
गोपालगंज : उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा मझवलिया टोला में मां-बाप के साथ बेटी पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर बेरहमी से पिटाई की. तीनों घायलों को बाद में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ितों के बयान को दर्ज कर अस्पताल से पुलिस ने उचकागांव थाने को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजा है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मझवलिया टोला गांव के विजय नाथ सिंह 60 वर्ष, उनकी पत्नी शृंगारी देवी 58 वर्ष तथा गोपेश्वर कॉलेज हथुआ की छात्रा गुड़िया कुमारी 18 वर्ष को जमीन के पुराने विवाद को लेकर गुरुवार को जब ये लोग अपने खेत से घर लौट रहे थे, तभी ग्रुप बना कर पड़ोसियों ने हमला कर दिया. आसपास के लोगों के बीच- बचाव से इनकी जान बची.