सदर अस्पताल में फर्जी डॉक्टर कर रहे इलाज

गोपालगंज : सावधान! इन दिनों सदर अस्पताल में इलाज कराने जा रहे हैं, तो थोड़ी सावधानी बरतें. इस बात का ख्याल आपकी जिंदगी को बचा सकता है. बस इतना ही देखना है कि आज कौन सा दिन है, इस समय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कौन से डॉक्टर की ड्यूटी है. कहीं ऐसा तो नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 4:10 AM

गोपालगंज : सावधान! इन दिनों सदर अस्पताल में इलाज कराने जा रहे हैं, तो थोड़ी सावधानी बरतें. इस बात का ख्याल आपकी जिंदगी को बचा सकता है. बस इतना ही देखना है कि आज कौन सा दिन है, इस समय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कौन से डॉक्टर की ड्यूटी है. कहीं ऐसा तो नहीं कि जिस डॉक्टर की ड्यूटी इमरजेंसी में है, वे अपनी ड्यूटी पर नहीं हैं और अपने बदले किसी अन्य को ड्यूटी पर लगा कर गायब हैं. ऐसे में आपकी जान को खतरा है.

रविवार की रात ऐसा ही हुआ है. ‘प्रभात खबर’ टीम ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का जायजा लेने पहुंची थी. डॉक्टर साहब की तसवीर जैसे ही कैमरे में कैद की गयी, उन्होंने मना कर दिया. वे तो सिर्फ इतना ही कहते रहे कि मेरी ड्यूटी इस समय नहीं है. मेरी तसवीर लेकर क्या करेंगे. डॉक्टर साहब अभी बाहर गये हुए हैं. आते हैं तो उन्हीं की तसवीर ले लीजियेगा. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने कहा कि मुझे इस तरह की सूचना नहीं है. अस्पताल में अगर फर्जी डॉक्टर हैं, जांच करायी जायेगी. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version