हाइवे पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
गोपालगंज : हजियापुर स्थित हाइवे पर अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर एक बाइक पर सवार चालक की जहां मौत हो गयी, वहीं पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. सोमवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए दोनों […]
गोपालगंज : हजियापुर स्थित हाइवे पर अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर एक बाइक पर सवार चालक की जहां मौत हो गयी, वहीं पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. सोमवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए दोनों बाइक से जा रहे थे.
जैसे ही हजियापुर चौक पर पहुंचे कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गये. सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने मौके पर पहुंच कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां बाइक चालक को डॉक्टरों को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पॉकेट से जादोपुर कृष्णा स्टूडियो की रसीद मिली है. रसीद के आधार पर पुलिस उसकी पहचान में जुटी हुई है.