दूल्हे के पिता की मौत

हादसा . दो वाहनों की टक्कर में बरातियों से भरी बोलेरो पलटी थावे : शादी के बाद दुल्हन लेकर लौट रही बरातियों से भरी बोलेरो और पिकअप वैन में टक्कर होने से बोलेरो पलट गयी. इस हादसे में दूल्हे के पिता की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 4:12 AM

हादसा . दो वाहनों की टक्कर में बरातियों से भरी बोलेरो पलटी

थावे : शादी के बाद दुल्हन लेकर लौट रही बरातियों से भरी बोलेरो और पिकअप वैन में टक्कर होने से बोलेरो पलट गयी. इस हादसे में दूल्हे के पिता की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. उधर दुल्हन के साथ दूल्हे को पिता का शव लेकर घर लौटना पड़ा. गांव में हादसे की खबर मिलते ही दुल्हन के आने का जश्न मातम में बदल गया.
मांझा थाना क्षेत्र के मुजैना गांव से मानदेव बीन के बेटे निरगुन बीन की बरात थावे मंदिर पहुंचा थी, जहां सीवान के हुसैनगंज के रहनेवाले तूफानी बीन की बेटी निशा से सोमवार को धूमधाम से शादी संपन्न हुई. शादी के बाद बराती शाम को घर लौट रहे थे. जैसे ही थावे थाना क्षेत्र के उदंत राय के बंगरा के समीप पहुंचे कि पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित पिकअप वैन से टक्कर हो गयी और बरातियों से भरी बोलेरो पलट गयी. इस हादसे में दूल्हे के पिता मानदेव बीन (48 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी, मामा महम्मदपुर थाना क्षेत्र के अजबी नगर के रहनेवाले दिलीप प्रसाद, सुदर्शन प्रसाद, नरेश राउत समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में आसपास के लोगों ने पहुंचाया. उधर, घटना की सूचना पर थावे के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुट गये. देर रात शव पहुंचा, तो परिजन चीत्कार में डूब गये.

Next Article

Exit mobile version