केंद्र सरकार ने दी गाइड बांध बनाने की मंजूरी
गोपालगंज : गोपालगंज में बांध बनाने की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है. यूपी के अहिरौलीदान से गोपालगंज के विशुनपुर तक बननेवाले गाइड बांध की मंजूरी मिलते ही गंडक दियारा संघर्ष समिति के सदस्यों ने जश्न मनाया. दियारा संघर्ष समिति के सदस्यों ने सिपाया ढाले पर बैठक की. इसका संचालन जग्रनाथ सिंह ने किया. […]
गोपालगंज : गोपालगंज में बांध बनाने की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है. यूपी के अहिरौलीदान से गोपालगंज के विशुनपुर तक बननेवाले गाइड बांध की मंजूरी मिलते ही गंडक दियारा संघर्ष समिति के सदस्यों ने जश्न मनाया. दियारा संघर्ष समिति के सदस्यों ने सिपाया ढाले पर बैठक की. इसका संचालन जग्रनाथ सिंह ने किया.
वहीं, समिति के संयोजक अनिल कुमार ने बांध बनने से दियारा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव सुरक्षित हो जायेंगे.