13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन निजी स्कूलों में हुई छापेमारी, रेकॉर्ड जब्त

गोपालगंज : बिहार बोर्ड में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद अब सीबीएसइ बोर्ड में भी बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. एक न्यूज चैनल के ऑपरेशन सीबीएसइ में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद हरकत में आये प्रशासन ने ताबड़तोड़ प्राइवेट स्कूलों में छापेमारी की है. छापेमारी से प्राइवेट स्कूलों में हड़कंप मच गया […]

गोपालगंज : बिहार बोर्ड में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद अब सीबीएसइ बोर्ड में भी बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. एक न्यूज चैनल के ऑपरेशन सीबीएसइ में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद हरकत में आये प्रशासन ने ताबड़तोड़ प्राइवेट स्कूलों में छापेमारी की है. छापेमारी से प्राइवेट स्कूलों में हड़कंप मच गया है.

अधिकारियों की टीम ने स्कूलों में पहुंच कर क्लास रूम से लेकर प्राचार्य के कक्ष तक सघन जांच की. स्कूल के महत्वपूर्ण रेकाॅर्ड को जब्त कर खंगाला जा रहा है. इस दौरान स्कूल के

कई िनजी स्कूलों में हुई छापेमारी..
.
निदेशक और प्राचार्यों से भी पूछताछ की गयी है. शहर के सीबीएसइ पैटर्न पर पढ़ानेवाले स्कूलों का स्टिंग ऑपरेशन एक राष्ट्रीय चैनल ने किया. इसमें सीबीएसइ में किस तरह का फर्जीवाड़ा हो रहा है, इसका खुलासा हुआ. इस खबर के बाद डीएम राहुल कुमार ने तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया. ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के डीपीओ राजकिशोर सिंह, पीओ मनोज कुमार, मांझा के थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को न्यूटन पब्लिक स्कूल में छापेमारी का आदेश दिया गया. वहीं, डीसीएलआर विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के डीपीओ संजय कुमार,
कपिलदेव तिवारी, थावे के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार की टीम गठित कर चैनपट्टी में स्थित सीबीएसइ पब्लिक स्कूल और डॉ नंदी ग्रेस स्कूल में छापेमारी के लिए डीआरडीए के निदेशक धनंजय कुमार के नेतृत्व में डीपीओ सर्व शिक्षा सूर्य नारायण, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार को छापेमारी का आदेश दिया गया. अधिकारियों की टीम ने बुधवार को एक साथ 11:30 बजे स्कूलों पर छापेमारी की. इस दौरान स्कूल के महत्वपूर्ण कागजात, रजिस्ट्रेशन, उपस्थिति पंजी, शिक्षकों की उपस्थिति, उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्र, स्कूल की जमीन से जुड़े कागजात, छात्रों की उपस्थिति पंजी, बीपीएल के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने से जुड़े रेकाॅर्ड को खंगाला जा रहा है.
डीएम राहुल कुमार ने कहा कि स्कूलों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसकी जांच चल रही है. जांच के बाद स्पष्ट होगा कि सच्चाई क्या है.
पटना के िनजी स्कूलों
की भी होगी जांच
पटना : सीबीएसइ के क्षेत्रीय अधिकारी आरआर मीणा ने कहा कि गोपालगंज के जिन स्कूलों में यह बात सामने आयी है, उन स्कूलों को सीबीएसइ की संबद्धता प्राप्त नहीं है. इसलिए वे सीबीएसइ के दायरे में नहीं आते हैं. पटना के आरपीएस स्कूल व शिवम काॅन्वेंट जैसे स्कूलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो भी बातें सामने आ रही हैं, उनके संबंध में संबंधित स्कूलों से या अभिभावकों से अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. िफर भी इन स्कूलों की जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें