युवती से रेप की कोशिश, आरोपी ने पिता पर किया फरसा से वार
गोपालगंज : महम्मदपुर थाने के मंगलपुर गांव में युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. विरोध करने पर आरोपित ने मारपीट की. उसने घर पर पहुंच कर युवती के पिता पर फरसे से हमला कर घायल कर दिया. घायल पिता-पुत्री को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया. युवती ने आरोप लगाया […]
गोपालगंज : महम्मदपुर थाने के मंगलपुर गांव में युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. विरोध करने पर आरोपित ने मारपीट की. उसने घर पर पहुंच कर युवती के पिता पर फरसे से हमला कर घायल कर दिया. घायल पिता-पुत्री को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया. युवती ने आरोप लगाया है कि शौच करने के लिए घर से निकली थी. इसी बीच रास्ते में पूर्व से घात लगा कर बैठे प्रमोद राय ने जोर-जबरदस्ती शुरू कर दी. विरोध करने मारपीट की गयी.
घटना के वक्त पीड़िता के भाई ने मौके पर पहुंच कर बहन की अस्मत लुटने से बचा ली. उधर, आरोपितों ने घर में घुस कर लूटपाट कर दी. इस मामले को लेकर थाने में प्रमोद राय, कृष्णा राय समेत तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित परिवार ने कांड अंकित कराने के बाद पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. उधर, महम्मदपुर पुलिस ने घटना में जांच – पड़ताल शुरू कर दी है.