सीबीएसइ की मान्यता एक भी स्कूल काे नहीं

जांच टीमों ने तीनों स्कूलों की सौंपी रिपोर्ट गोपालगंज : ऑपरेशन सीबीएसइ के खुलासे के बाद स्कूलों की जांच में जुटी तीन अलग-अलग टीमों ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार की शाम डीएम राहुल कुमार को सौंप दी. जांच में पाया गया है कि इन स्कूलों का सीबीएसइ से कोई एफिलिएशन नहीं है. महज आठवीं तक ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 6:40 AM

जांच टीमों ने तीनों स्कूलों की सौंपी रिपोर्ट

गोपालगंज : ऑपरेशन सीबीएसइ के खुलासे के बाद स्कूलों की जांच में जुटी तीन अलग-अलग टीमों ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार की शाम डीएम राहुल कुमार को सौंप दी. जांच में पाया गया है कि इन स्कूलों का सीबीएसइ से कोई एफिलिएशन नहीं है.
महज आठवीं तक ही क्लास चलाये जाने का रेकॉर्ड स्कूलों से मिला है. प्रशासन के पास कई और साक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जिनके आधार पर जांच रिपोर्ट का गहराई से अध्ययन किया जा रहा है.
प्रशासन की कार्रवाई से प्राइवेट स्कूलों में हड़कंप मचा है. वे स्कूल प्रबंधन प्रशासन की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. शहर के न्यूटन पब्लिक स्कूल (अरार चौक), डॉ नंदी ग्रेस स्कूल (काली मंदिर रोड) औरचैनपट्टी स्थित सीबीएसइ पब्लिक स्कूलों में नामांकन के नाम पर किस तरह का फर्जीवाड़ा चल रहा था, इसका खुलासा एक न्यूज चैनल ने अपने ऑपरेशन सीबीएसइ के जरिये
सीबीएसइ की मान्यता एक…
किया था. इसमें स्कूल के डायरेक्टर और प्राचार्य का स्टिंग ऑपरेशन दिखाया गया. इसका प्रसारण होने के बाद रातोंरात स्कूल प्रबंधन ने अपना पैंतरा बदल लिया. बुधवार को डीएम राहुल कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही, डीसीएलआर विमल कुमार सिंह, डीआरडीए के निदेशक धनंजय कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग तीन टीमें गठित कर जांच करने का आदेश दिया था.
जांच में अधिकारियों को स्कूल प्रबंधन की तरफ से महज आठवीं तक पढ़ाये जाने का दावा किया गया है और इतने ही वर्ग का नामांकन रजिस्टर से लेकर शिक्षकों की उपस्थिति पंजी उपलब्ध करायी गयी है. प्रशासन स्कूलों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटा है. इसकी पुष्टि करते हुए डीएम राहुल कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट का गहनता से अध्ययन कर सीबीएसइ बोर्ड को रिपोर्ट भेजी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version