बंद पड़ी कंप्यूटरीकृत आरक्षण सेवा शुरू

गोपालगंज: थावे-मशरक रेल खंड पर अवस्थित बंद पड़ा दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन का कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र शुक्रवार से यात्रियों के लिए खुल गया. इसकी जानकारी मिलते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली है. उक्त खंड के आमान परिवर्तन कार्य शुरू होने को लेकर यह अप्रैल 15 से ही बंद था. इसके कारण यात्रियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 12:46 AM

गोपालगंज: थावे-मशरक रेल खंड पर अवस्थित बंद पड़ा दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन का कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र शुक्रवार से यात्रियों के लिए खुल गया. इसकी जानकारी मिलते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली है. उक्त खंड के आमान परिवर्तन कार्य शुरू होने को लेकर यह अप्रैल 15 से ही बंद था.

इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने इसको प्रमुखता से नहीं शुरू हुई कंप्यूटरीकृत आरक्षण सुविधा शीर्षक से शुक्रवार को छापा था.

रविवार को रहेगा बंद
दिघवा दुबौली स्टेशन पर शुक्रवार से शुरू कंप्यूटरीकृत आरक्षण सुविधा रविवार को बंद रहेगी. बाकी दिन यह सुबह आठ बजे से शाम दो बजे तक ही खुला रहेगा. इसकी जानकारी डीसीआइ शंभु कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि बाकी दो बंद पड़े रेलवे स्टेशनों की कंप्यूटरीकृत आरक्षण सुविधाएं भी शीघ्र ही शुरू कर दी जायेंगी.
इन स्टेशनों पर भी इसके लिए टेस्टिंग का कार्य चल रहा है. इनमें रेलवे स्टेशन सिधवलिया तथा रतनसराय है. हो रहे आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण करने आये जीएम ने महीनों पड़े तीनों स्टेशनों की आरक्षण सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया था. कई माह गुजरने के बाद यह पूरा हुआ है. उसमें भी मात्र एक ही रेलवे स्टेशन दिघवादुबौली का.
बाकी सिधवलिया तथा रतनसराय रेलवे स्टेशनों की कंप्यूटरीकृत आरक्षण सुविधा अपने शुरू होने की राह देख रही है.

Next Article

Exit mobile version