अधिवक्ता पर हमला, भाई व पिता गंभीर
सलेमपट्टी गांव में खेत पर कब्जे का विरोध करने पर किया हमला गोपालगंज : उचकागांव थाने के सलेमपट्टी गांव में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता और उनके परिवार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इसमें अधिवक्ता समेत तीन लोग घायल हैं. घायलों में पिता-पुत्र की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को […]
सलेमपट्टी गांव में खेत पर कब्जे का विरोध करने पर किया हमला
गोपालगंज : उचकागांव थाने के सलेमपट्टी गांव में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता और उनके परिवार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इसमें अधिवक्ता समेत तीन लोग घायल हैं. घायलों में पिता-पुत्र की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. अधिवक्ता इरशाद अली ने बताया कि सलेमपट्टी गांव में शनिवार सुबह अपने खेत में धान की बोआई करने के लिए गये थे.
गांव के ही मंजूर आलम, फिरोज आलम, बाबू हसन, कमरुल जमा, मुस्तफा अंसारी समेत 15-20 लोगों ने हथियार के बल पर खेत पर कब्जा करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर धारदार हथियार से हसन राजा पर हमला कर घायल कर दिया गया. बचाने आये अधिवक्ता और इनके पिता शाह आलम को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया.
उधर, इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक ने हसन राजा के सिर में अधिक चोट आने के कारण बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जाने की सलाह दी है. इस मामले को लेकर अधिवक्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है. हालांकि पुलिस अबतक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.