7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ग्रस्त 60 गांवों के लोगों की बिगड़ने लगी हालत

गोपालगंज : गंडक नदी के उग्र रूप के शिकार लाखों की आबादी हो चुकी है. गंडक नदी से 60 गांव बुरी तरह से प्रभावित हैं. 50 गांवों में लगभग 60 हजार से अधिक की आबादी बाढ़ के पानी से घिरी हुई है. बाढ़पीड़ितों की स्थिति की भयावहता को देख राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सोमवार की […]

गोपालगंज : गंडक नदी के उग्र रूप के शिकार लाखों की आबादी हो चुकी है. गंडक नदी से 60 गांव बुरी तरह से प्रभावित हैं. 50 गांवों में लगभग 60 हजार से अधिक की आबादी बाढ़ के पानी से घिरी हुई है. बाढ़पीड़ितों की स्थिति की भयावहता को देख राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सोमवार की शाम गोपालगंज पहुंचे.
मंगलवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर पीड़ितों से मिलेंगे. राजद सुप्रीमो के गोपालगंज पहुंचते ही प्रशासनिक महकमा में भी बेचैनी देखी जा रही है. सदर प्रखंड के बरइपटी गांव के बबन राय के टोला के रहने वाले कृष्णा सिंह का हार्टअटैक से मौत हो गया. उधर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर हर स्थिति से निपटने का निर्देश दिया है.
सोमवार की सुबह बरइपटी गांव के कृष्णा सिंह के घर में अचानक पानी घुस आया. पानी को देख उनका हार्टअटैक किया. सड़क पर पानी की धार बहने के कारण कृष्णा सिंह को इलाज के लिए बाहर ले जाना संभव नहीं हो पाया. नाव के अभाव में कृष्णा सिंह की मौत हो गयी. उधर गंडक नदी के पानी से कुचायकोट प्रखंड के सिपाया कृषि विज्ञान केंद्र के समीप नदी का पानी तेजी से बढ़ने के कारण जेनेरेटर चला कर रात में विज्ञान केंद्र के तरफ से सड़क पर मिटी डाल कर पानी के बहाव को रोकने का प्रयास किया गया है.
जबकि दियारा के लगभग 45 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में बाढ़ के पानी के कारण बंद पड़ा हुआ है. स्कूल में आने जाने के सभी रास्ते बंद है. सड़कों पर चार से पांच फुट पानी का धार बह रहा. उधर, कालामटिहिनिया, खेमटिहिनिया, विशंभरपुर, रूप छाप,फुलवरिया, सलेहपुर, दियर विजयपुर, दुर्गमटिहिनिया, गुमनिया, सदर प्रखंड के भसही, निरंजना, बरइपटी, रामपुर टेंगराही, कटघरवा, जगीरीटोला, खापमकसुदपुर, मांझा के निमुइया, मांघी, मंगुरहा, बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर, शीतलपुर समेत लगभग 60 गांवों में लोग घरों में घीरे हुए है. इनके सामने पिछले चार दिनों से भुखमरी की स्थिति है.
दाने दाने को लोग तरस रहे है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के विशेषज्ञ अधीक्षण अभियंता मुरलीधर सिंह, श्याम बाबू प्रसाद, अधीक्षण अभियंता जेपी सिंह, कार्यपालक अभियंता शरत कुमार, एसडीओ सचिन कुमार आदि की टीम पतहरा तटबंध पर कैंप कर रही है. उधर, अधिकारियों ने तटबंधों को पुरी तरह से सुरक्षित बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें