मांझा के एक दर्जन गांवोें पर खतरा
मांझा : गंडक का जल स्तर बढ़ने के बाद मांझा के एक दर्जन गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. संभावित खतरे को देखते हुए ग्रामीण ऊंचे स्थान की तलाश में लग गये हैं. गौसियां, निमुइया, भैंसही, पैठानपटी, माघी, मुंगरहा आदि गांव बाढ़ के पानी से घिरने लगे हैं. लगातार जल स्तर में वृद्धि […]
मांझा : गंडक का जल स्तर बढ़ने के बाद मांझा के एक दर्जन गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. संभावित खतरे को देखते हुए ग्रामीण ऊंचे स्थान की तलाश में लग गये हैं. गौसियां, निमुइया, भैंसही, पैठानपटी, माघी, मुंगरहा आदि गांव बाढ़ के पानी से घिरने लगे हैं. लगातार जल स्तर में वृद्धि होने के साथ कई रास्तों पर पानी फैलने से आना-जाना अवरुद्ध हो गया है. वहीं, गौसियां बांध पर स्लुइस गेट पर रिसाव होने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है. सरकारी स्तर पर दो नावों की व्यवस्था कर दी गयी है.