लगायी गयी 26 नावें, अब बाढ़पीड़ितों के बीच बंटेगी राहत
गोपालगंज : जिला प्रशासन ने बाढ़पीड़ित के बीच राहत सामग्री बांटे जाने की तैयारी है. उनके बीच चूड़ा, मीठा, मोमबत्ती और माचिस का वितरण किया जायेगा. वैसे परिवार जो अपना घर छोड़ कर कैंप में रह रहे हैं, उनके रहने के लिए पॉलीथिन मुहैया कराया जायेगा. अपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी परमानंद साह ने […]
गोपालगंज : जिला प्रशासन ने बाढ़पीड़ित के बीच राहत सामग्री बांटे जाने की तैयारी है. उनके बीच चूड़ा, मीठा, मोमबत्ती और माचिस का वितरण किया जायेगा. वैसे परिवार जो अपना घर छोड़ कर कैंप में रह रहे हैं, उनके रहने के लिए पॉलीथिन मुहैया कराया जायेगा. अपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी परमानंद साह ने बताया कि बाढ़पीड़ितों को निकाले जाने के लिए 26 सरकारी नाव लगायी गयी हैं, जबकि 14 निजी नावों को भी सहायता में लगाया गया है. वहीं, नौ मोटरवोट को भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि कुचायकोट, गोपालगंज, मांझा, बरौली, सिधवलिया एवं बैकुंठपुर के अंचल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बाढ़पीड़ितों को हर जरूरत की चीजें मुहैया करा रहे हैं.