दाहा नदी में उफान से तबाही शुरू

कुचायकोट : दाना नदी भी उफान पर है. अब तबाही शुरू कर दी है. दाकुचायकोट प्रखंड के पोखरभिंडा शेरपुर, नोनियाटोली, विंदवलिया, पांडेय परसौनी, मिश्रौली, रामपुर दाउद, समेत एक दर्जन गांवों की हजारों एकड़ फसल जल प्लावित हो चुकी है.... संबंधित

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 1:30 AM

कुचायकोट : दाना नदी भी उफान पर है. अब तबाही शुरू कर दी है. दाकुचायकोट प्रखंड के पोखरभिंडा शेरपुर, नोनियाटोली, विंदवलिया, पांडेय परसौनी, मिश्रौली, रामपुर दाउद, समेत एक दर्जन गांवों की हजारों एकड़ फसल जल प्लावित हो चुकी है.

संबंधित