सिपाया में अधिकारियों का किया घेराव
सासामुसा : बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों का आक्रोश अब फूटने लगा है. सिपाया तटबंध पर सीओ अमित रंजन, बीडीओ दृष्टि पाठक का बाढ़पीड़ितों ने घेराव किया. वे सरकारी सहायता अब तक नहीं मिलने से आक्रोशित थे. बाढ़पीड़ितों का आरोप था कि कालामटिहिनिया पंचायत में लगभग 10 हजार, सलेहपुर पंचायत में 4.50 हजार, दुर्ग […]
सासामुसा : बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों का आक्रोश अब फूटने लगा है. सिपाया तटबंध पर सीओ अमित रंजन, बीडीओ दृष्टि पाठक का बाढ़पीड़ितों ने घेराव किया. वे सरकारी सहायता अब तक नहीं मिलने से आक्रोशित थे. बाढ़पीड़ितों का आरोप था कि कालामटिहिनिया पंचायत में लगभग 10 हजार, सलेहपुर पंचायत में 4.50 हजार, दुर्ग मटिहिनिया पंचायत में सात हजार, सिपाया में एक हजार की आबादी घरों में कैद है.
लोगों को बाहर निकालने के लिए महज तीन नाव की व्यवस्था की गयी है. नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है. माल-मवेशी को लेकर लोग सांसत में पड़े हुए हैं. तीन हजार से अधिक लोग तटबंध पर पिछले 48 घंटे से जमे हैं. इनको न तो मोमबत्ती मिली, न ही सलाई. पीड़ितों राहत सामग्री की मांग पर अड़ गये. हालांकि सीओ ने लोगों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस बीच जिला पर्षद अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने उन्हें समझा कर शांत कराया. हालांकि सीओ की पहल पर एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.