घरों में तीन से चार फुट पानी

बाढ़ का कहर. गंडक नदी की त्रासदी झेल रहे पीड़ितों की सांसत में पड़ी जान गंडक नदी में आयी बाढ़ से पिछले छह दिनों से घिरे लोगों की हालत दयनीय हो चुकी है. राहत और बचाव कार्य के नाम पर सिर्फ आश्वासन की घूंट पिलायी जा रही है. बाढ़ से घिरे लोग दाने-दाने को मुहताज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 4:49 AM

बाढ़ का कहर. गंडक नदी की त्रासदी झेल रहे पीड़ितों की सांसत में पड़ी जान

गंडक नदी में आयी बाढ़ से पिछले छह दिनों से घिरे लोगों की हालत दयनीय हो चुकी है. राहत और बचाव कार्य के नाम पर सिर्फ आश्वासन की घूंट पिलायी जा रही है. बाढ़ से घिरे लोग दाने-दाने को मुहताज होकर रह गये हैं. गांव में बिगड़ते हालात पर प्रस्तुत है यह रिपोर्ट
गोपालगंज : गंडक नदी की बाढ़ से जिले के पांच प्रखंडों में तबाही शुरू हो गयी है. बाढ़ के पानी से घिरे लोगों की हालत बिगड़ती जा रही है. छोटे-छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं. बाढ़ से घिरे लोग भगवान भरोसे हैं. गांव में फंसे लोग घरों में पानी आ जाने से मचान, चौकी, छत तथा झोंपड़ी के छप्पर पर शरण लिये हुए हैं. नाव की व्यवस्था नहीं होने से ये सुरक्षित स्थान पर नहीं जा पा रहे हैं. प्रशासन की तरफ से चलायी जा रही नाव दियारे में ढूंढ़ने पर भी नहीं मिल रही है. लोग बचाने के लिए चिल्ला रहे हैं. उनकी आवाज सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है.
कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर, कालामटिहिनिया, खेम मटिहिनिया, दुर्गमटिहिनिया, रूपछाप, टाड़पर, सलेहपुर, धूपसागर, फुलवरिया, गुमनिया, दियर विजयपुर समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में 20 हजार से अधिक की आबादी चारों तरफ से घिरी हुई है, जबकि सदर प्रखंड के बरइपट्टी, रामपुर टेंगराही, निरंजना, धर्मपुर, रजवाही, टेंगराही, सेमराही, कटघरवा, खाप मकसुदपुर, जगीरीटोला, मलाही टोला, मांझा प्रखंड के माघी, मंगुरहा, निमुइया, सिधवलिया के सलेमपुर, डुमरिया, बैकुंठपुर के शीतलपुर, महारानी, फैजुल्लाहपुर आदि लगभग 60 गांवों में अब भी 35 हजार से अधिक की आबादी फंसी हुई है. इनके घरों में नदी का पानी तबाही मचा रहा है. स्थिति यह है कि इनके घरों के चूल्हे पानी में डूब चुके हैं. लोग दाने-दाने को मुहताज होकर रह गये हैं. अधिकतर क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version