प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज

गोपालगंज : रविवार को प्रभात खबर जिले के प्रतिभावानों को सम्मानित करेगा. उद्देश्य होगा –सम्मान पाकर प्रतिभा में और निखार आये और प्रतिभावान नयी ऊर्जा के साथ मंजिल को पाने के लिए उड़ान भरे. यह कार्यक्रम आंबेडकर भवन में सुबह दस बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में डीएम राहुल कुमार, एसपी रविरंजन कुमार, अपर समाहर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 8:29 AM
गोपालगंज : रविवार को प्रभात खबर जिले के प्रतिभावानों को सम्मानित करेगा. उद्देश्य होगा –सम्मान पाकर प्रतिभा में और निखार आये और प्रतिभावान नयी ऊर्जा के साथ मंजिल को पाने के लिए उड़ान भरे.
यह कार्यक्रम आंबेडकर भवन में सुबह दस बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में डीएम राहुल कुमार, एसपी रविरंजन कुमार, अपर समाहर्ता जगदीश नारायण सिंह, शिव नारायण सिंह, एसडीओ मृत्युंजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, बीएचयू की प्रो (डॉ) गीता त्रिपाठी, एनसीआरटी के पर्यवेक्षक शिक्षाविद डॉ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी के अलावा कई शिक्षाविद एवं साहित्यकार, अधिकारी व नामचीन हस्तियां बतौर अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रभात खबर की तरफ से एडीजे चार अमर ज्योति श्रीवास्तव व सीजेएम रामअवध प्रसाद को बच्चों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है.
प्रभात खबर कई वर्षों से प्रतिभावानों को सम्मानित करता आ रहा है. इस वर्ष भी अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें जिले के शिक्षा प्रेमी सादर आमंत्रित हैं. इस कार्यक्रम में हमारे सहायोगी के रूप में नगर पर्षद गोपालगंज, नगर पंचायत बरौली, बिहार विकास विद्यालय, शताक्षी सिविल सर्विसेज, मॉडर्न साइंस क्लासेज, महेंद्र दास डिग्री कॉलेज जलालपुर, बापू आदर्श चिल्ड्रेंर्स एकेडमी, ब्लूमिंग गोइंग पब्लिक स्कूल, ब्रजेश बैच फॉर क्लासेज, इस्ट एंड वेस्ट पब्लिक स्कूल शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version