गोद से गिर कर बाढ़ में डूबी मासूम की मौत
बैकुंठपुर : घर में गंडक नदी की बह रही धार में मां की गोद से गिर कर मासूम बच्ची की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों पर आफत-सी आ गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि बैकुंठपुर प्रखंड के पकहां गांव में सुरेश राय के घर में तीन फुट से अधिक पानी बह रहा है. […]
बैकुंठपुर : घर में गंडक नदी की बह रही धार में मां की गोद से गिर कर मासूम बच्ची की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों पर आफत-सी आ गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि बैकुंठपुर प्रखंड के पकहां गांव में सुरेश राय के घर में तीन फुट से अधिक पानी बह रहा है. पिछले चार दिनों से घर में भूख- प्यास से तड़प रहे परिवार में जब बच्ची रोने लगी, तो उसकी मां सुनीता देवी उसे चुप कराने लगी. इतने में बच्ची हाथ से छूट कर पानी में गिर गयी. परिजनों ने उसे पानी से निकाल कर पीएचसी ले गये, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.