साहब! भोजन नहीं दे सकते, तो दे दीजिए जहर

बैकुंठपुर : साहब! यदि भोजन नहीं दे सकते, तो जहर ही दे दीजिए. रविवार को बैकुंठपुर प्रखंड के प्यारेपुर गांव की महिलाओं ने इस दर्द भरे अंदाज में बीडीओ व प्रमुखपति को अपना दुखड़ा सुनाया. बैकुंठपुर की बीडीओ निभा कुमारी व प्रमुखपति प्रदीप राम बाढ़पीड़ितों का हाल जानने प्यारेपुर पहुंचे थे. उन्हें देखते ही महिलाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 3:49 AM

बैकुंठपुर : साहब! यदि भोजन नहीं दे सकते, तो जहर ही दे दीजिए. रविवार को बैकुंठपुर प्रखंड के प्यारेपुर गांव की महिलाओं ने इस दर्द भरे अंदाज में बीडीओ व प्रमुखपति को अपना दुखड़ा सुनाया. बैकुंठपुर की बीडीओ निभा कुमारी व प्रमुखपति प्रदीप राम बाढ़पीड़ितों का हाल जानने प्यारेपुर पहुंचे थे.

उन्हें देखते ही महिलाएं फफक पड़ीं. सुमांती देवी, रेखा देवी, कांती देवी, शिवकली देवी, मुन्नी देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं कई दिनों से भोजन नहीं मिलने की बात कहने लगीं. बीडीओ ने महिलाओं को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

उधर, प्यारेपुर पंचायत स्थित बाढ़ राहत कैंप में भी पीड़ितों को कई दिनों से खाने-पीने को नहीं मिला है. आशा खायरा गांव के भी पांच सौ से अधिक घर बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. हालत यह है कि यहां के लोगों के सामने रहने-खाने की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version