रतन सराय पीआरएस शुरू होने में अभी करना होगा इंतजार

गोपालगंज : थावे-मशरक रेल खंड के आमान परिवर्तन को लेकर बंद रतनसराय स्टेशन के पीआरएस के खुलने में अभी देर लगेगी. उक्त रेल खंड अप्रैल, 2015 से ही आमान परिवर्तन कार्य को लेकर बंद है. इसके अंतर्गत बंद पड़े पीआरएस (कंप्यूटरीकृत आरक्षण सेवा) गोपालगंज, सिधवलिया तथा दिघवा-दुबौली विभागीय दिर्नेश के आलोक में पूर्व में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 6:29 AM

गोपालगंज : थावे-मशरक रेल खंड के आमान परिवर्तन को लेकर बंद रतनसराय स्टेशन के पीआरएस के खुलने में अभी देर लगेगी. उक्त रेल खंड अप्रैल, 2015 से ही आमान परिवर्तन कार्य को लेकर बंद है. इसके अंतर्गत बंद पड़े पीआरएस (कंप्यूटरीकृत आरक्षण सेवा) गोपालगंज, सिधवलिया तथा दिघवा-दुबौली विभागीय दिर्नेश के आलोक में पूर्व में ही खोल दिये गये हैं. मात्र एक बंद पड़ा पीआरएएस रतन सराय रेलवे स्टेशन का है,

जो अभी तक नहीं खुल सका है. हालांकि इसे खोलने का भी विभागीय निर्देश प्राप्त है. इसके शुरू नहीं होने से आरक्षित टिकट के लिए दूसरे स्टेशनों पर जाना पड़ता है. डीसीआइ शंभु कुमार ने बताया कि इस रेलखंड के पीआरएस खोलने के मद्देनजर अभी टेस्टिंग नहीं हुई है. जल्द-से-जल्द इसकी टेस्टिंग कर पीआरएस शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version