profilePicture

मजदूरी मांगने पर खंभे में बांध कर पीटा, मौत

सिधवलिया (गोपालगंज) : मजदूरी मांगने गये एक युवक की खंभे में बांध कर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बाद में उसे सड़क के किनारे फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी आरोपित फरार हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिधवलिया थाने के बुचेया कवि टोला गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 6:33 AM

सिधवलिया (गोपालगंज) : मजदूरी मांगने गये एक युवक की खंभे में बांध कर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बाद में उसे सड़क के किनारे फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी आरोपित फरार हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिधवलिया थाने के बुचेया कवि टोला गांव के राजकिशोर राम के पुत्र मिठुन कुमार राम (18 वर्ष) अपने ही गांव के परमा महतो के घर सोमवार की सुबह सात बजे मजदूरी का बकाया पैसा मांगने के लिए गया था. कई दिनों से मजदूरी का पैसा बाकी था. जब वह पैसा मांगने गया, तो उससे बकझक होने लगी. बात इतनी बढ़ गयी कि उसे खंभे में

मजदूरी मांगने पर खंभे…
बांध कर पीटा गया. जब वह पिटाई से बेहोश होने लगा, तो गांव के बाहर उसे ले जाकर फेंक दिया गया. दिन के 10 बजे मिठुन के सड़क के किनारे फेंके जाने की खबर मिली, तो परिजन ऑटो रिक्शा लेकर पहुंचे, लेकिन परमा महतो के परिजनों ने उसे धमकी दी, जिससे ऑटो रिक्शा वाला भाग निकला. बाद में परिजन खटिया पर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने मृत बताया. घटना के बाद आरोपित घर छोड़ कर फरार हो चुके हैं. मृतक के पिता राजकिशोर राम के बयान पर सिधवलिया पुलिस ने परमा महतो, हरेंद्र महतो, मुन्ना महतो, भल्लू महतो को नामजद अभियुक्त बनाया है.
सिधवलिया की घटना
हत्या के बाद रोते-बिलखते परिजन.
घर से बकाया मजदूरी मांगने गया था युवक
शव को सड़क के किनारे लावारिस की तरह फेंका

Next Article

Exit mobile version