30 बोतल शराब के साथ बैंक का चपरासी पकड़ाया

थावे स्टेशन पर जीआरपी ने किया गिरफ्तार थावे : जीआरपी ने मंगलवार की सुबह छापेमारी कर 30 बोतल शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी प्रभारी बलराम पासवान ने बताया कि मंगलवार की सुबह 75012 कप्तानगंज-थावे पैसेंजर जैसे ही स्टेशन पर रुकी कि एक आदमी पॉलीथिन (थैला) लिये पुलिस को देख तेजी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 4:12 AM

थावे स्टेशन पर जीआरपी ने किया गिरफ्तार

थावे : जीआरपी ने मंगलवार की सुबह छापेमारी कर 30 बोतल शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी प्रभारी बलराम पासवान ने बताया कि मंगलवार की सुबह 75012 कप्तानगंज-थावे पैसेंजर जैसे ही स्टेशन पर रुकी कि एक आदमी पॉलीथिन (थैला) लिये पुलिस को देख तेजी से बढ़ने लगा. शक के आधार पर पीछा कर जब उसे पकड़ा गया, तो थैले में 30 बोतल ‘बंटी-बबली’ शराब जब्त की गयी. मौके पर ही धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ा गया धंधेबाज देवापुर वार्ड संख्या 12 का विजय पांडेय बताया गया है. वह खुद को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की गोपालगंज शाखा का चपरासी बता रहा था. पूछताछ के दौरान पकड़े गये उसने सासामुसा स्टेशन से शराब लेने की बात कही है. हालांकि, शराब डिलिवरी करनेवाले का उसने नाम नहीं बताया.
30 बोतल शराब के साथ…
वह डिलिवरी करनेवाले को दबंग बता रहा था. इधर, जीआरपी मामले की छानबीन में लगी है. इस छापेमारी में नरेंद्र कुमार, शिवशंकर प्रसाद, अनमोल कुमार, नवीन सिंह आदि शामिल थे. फिलहाल पुलिस ने धंधेबाज को सोनपुर हिरासत में भेज दिया. विदित हो कि थावे-गोरखपुर रेल खंड इन दिनों शराब तस्करी का सेफ जोन बना हुआ है. यहां से लगातार शराब की तस्करी में धंधेबाज लगे हुए हैं. इधर, जीआरपी की टीम भी लगातार इनको पकड़ने में सफल हो रही है.

Next Article

Exit mobile version