विधवा रसोइया को हटाने का वार्ड सदस्य ने दिया फरमान
मांझा : प्रखंड के एक विद्यालय में कार्यरत विधवा रसोइया को हटाने का वार्ड सदस्य ने तुगलकी फरमान जारी किया है. वार्ड सदस्य ने कहा है कि जब तक विधवा रसोइया नहीं हटेगी, विद्यालय का पठन-पाठन बंद रहेगा. मामला उमवि बहोरा हाता का है. गौरतलब है कि इस विद्यालय में चार रसोइया कार्यरत हैं, जिनमें […]
मांझा : प्रखंड के एक विद्यालय में कार्यरत विधवा रसोइया को हटाने का वार्ड सदस्य ने तुगलकी फरमान जारी किया है. वार्ड सदस्य ने कहा है कि जब तक विधवा रसोइया नहीं हटेगी, विद्यालय का पठन-पाठन बंद रहेगा. मामला उमवि बहोरा हाता का है. गौरतलब है कि इस विद्यालय में चार रसोइया कार्यरत हैं, जिनमें विमला कुंवर और नीला कुंवर विधवा हैं.
शुक्रवार को वार्ड सदस्य हंसदेव प्रसाद ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंच कर पठन कार्य बाधित करा दिया तथा हेडमास्टर से स्पष्ट कहा कि जब तक विधवा रसोइया नहीं हटायी जाती, विद्यालय नहीं चलेगा. वार्ड सदस्य के फरमान पर बच्चे घर भाग गये तथा रसोइयों में भय व्याप्त है.
इसको लेकर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार तत्काल बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी. मौके पर जांच करने जब बीडीओ पहुंचे, तो वार्ड सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विद्यालय बंद करवा दिया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने कहा है कि वार्ड सदस्य द्वारा रसोइया को हटाने का दबाव बनाया जा रहा है. इसकी सूचना मैंने बीडीओ को दे दी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
गांव के कुछ लोग वार्ड सदस्य के साथ रसोइया को हटाने का दबाव बना रहे हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. उचित कार्रवाई होगी.
अशोक कुमार जिज्ञासु, बीडीओ, मांझा