आक्रोशित छात्राओं ने किया एनएच 85 जाम

थावे : शुक्रवार को विद्यालय की कुव्यवस्था से आक्रोशित छात्राओं ने थावे स्टैंड में एनएच-85 को घंटों जाम कर धरना पर बैठ गयीं. छात्राओं के धरना प्रदर्शन से हाइवे दो घंटे तक ठप रहा. मौके पर पहुंची पुलिस को भी छात्राओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. छात्राओं ने बताया कि राजकीय बुनियादी विद्यालय, थावे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 7:27 AM
थावे : शुक्रवार को विद्यालय की कुव्यवस्था से आक्रोशित छात्राओं ने थावे स्टैंड में एनएच-85 को घंटों जाम कर धरना पर बैठ गयीं. छात्राओं के धरना प्रदर्शन से हाइवे दो घंटे तक ठप रहा.
मौके पर पहुंची पुलिस को भी छात्राओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. छात्राओं ने बताया कि राजकीय बुनियादी विद्यालय, थावे में सुबह जब आठवें वर्ग की छात्राएं पढ़ने पहुंचीं, तो उनकी कक्षा से बेंच गायब थी. वर्ग आठ के छात्रों ने ताला तोड़ कर बेंच अपने कक्ष में रख ली थी.
इसकी शिकायत लेकर छात्राएं जब प्रधानाध्यापक के पास गयीं, तो उन्होंने कुछ भी कार्रवाई नहीं की, नतीजतन छात्राएं आक्रोशित होकर सड़क पर आ बैठीं. सड़क पर क्लास लगा दिया, जिससे सैकड़ों की संख्या में वाहनों की कतार लग गयी. इधर, जाम की सूचना पर तत्काल सीओ अनिल भूषण, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार स्थल पर पहुंचे, जहां छात्राओं ने एमडीएम में धांधली, शिक्षकों की मनमानी, क्लास में नहीं पढ़ाने की बात कही. सीओ के काफी समझाने और आश्वासन देने के बाद छात्राएं शांत हुईं.
वहीं सीओ अनिल भूषण ने कहा कि छात्राआें की समस्या सुनी गयी है. प्रथमदृष्टया विद्यालय में खामियां पायी गयी हैं. पूरे मामले पर जांच कर कार्रवाई होगी. बीइओ अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की गयी है. विद्यालय में बेंच की कमी है. छात्राओं को प्रधानाध्यापक ने नहीं समझाया, जिससे वे आक्रोशित हो गयीं. एक सप्ताह के भीतर बैठक कर पूरे मामले की जांच की जायेगी और बेंच की व्यवस्था होगी.

Next Article

Exit mobile version