बाइक की टक्कर से मैिट्रक का छात्र घायल
गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के रहनेवाले मैट्रिक का छात्र साइकिल से गैस सिलिंडर के लिए भैंसही जा रहा था. इसी दौरान भैंसही के शिव मंदिर के समीप तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने छात्र की साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. घायल […]
गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के रहनेवाले मैट्रिक का छात्र साइकिल से गैस सिलिंडर के लिए भैंसही जा रहा था. इसी दौरान भैंसही के शिव मंदिर के समीप तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने छात्र की साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. घायल छात्र को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. बाइक सवार टक्कर मार कर फरार हो गया. घायल छात्र गुलाब साह का पुत्र चंदन कुमार बताया गया है.
इधर, थावे थाना क्षेत्र के धतिगना गांव दौकीदार योगेंद्र मांझी अपने घर से थावे थाना ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर थावे पीएचसी के समीप गिर पड़े, जिससे चौकीदारी गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है.