इंटरनेट सेवा पर रोक
सतर्कता. छपरा कांड के बाद जिले में हाइ अलर्ट छपरा में उपद्रव के बाद जिले में हाइ अलर्ट कर दिया गया है. इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी है. सभी थानों को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से मॉनीटरिंग की गयी है. एक-एक गतिविधि पर खुफिया […]
सतर्कता. छपरा कांड के बाद जिले में हाइ अलर्ट
छपरा में उपद्रव के बाद जिले में हाइ अलर्ट कर दिया गया है. इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी है. सभी थानों को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से मॉनीटरिंग की गयी है. एक-एक गतिविधि पर खुफिया नजर है. स्टेशन, बस अड्डा, सार्वजनिक स्थलों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
गोपालगंज : सुरक्षा के कारणों से जिले की इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. सरकारी और प्राइवेट सभी तरह की कंपनियों के इंटरनेट पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. प्रशासन की तरफ से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. जिले में हाइ अलर्ट कर दिया गया है. संदिग्ध गतिविधियों पर वरीय अधिकारी नजर रख रहे हैं. बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा शुक्रवार की शाम से रोक दी गयी थी, जबकि एयरटेल, एयरसेल, आइडिया, वोडाफोन, टेलिनाॅर, रिलायंस, जीओ के नेटवर्क को शनिवार की शाम से बंद कर दिया गया. छपरा में एक धार्मिक वीडियो वायरल होने से जगह-जगह हो रहे उपद्रव को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है.
सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए खुद डीएम राहुल कुमार और एसपी रविरंजन कुमार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जिले के थानेदारों को भी अलर्ट किया गया है. इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों ने अपने यूजर्स को मैसेज कर सोमवार तक सेवा ठप करने की बात कही है. जिले के 10 लाख से अधिक यूजर्स इंटरनेट सेवा के ठप होने से बेचैन हैं.
सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग शुरू : सोशल मीडिया पर प्रशासन की तरफ से मॉनीटरिंग शुरू कर दी गयी है. सोशल मीडिया के एक-एक पोस्ट पर नजर रखी जा रही है. खास कर वैसा पोस्ट जो समाज को प्रभावित कर सकता है. वैसे पोस्ट पर तत्काल साइबर सेल कार्रवाई करेगा. सोशल साइट पर किसी तरह की भावना को भड़कानेवाले शब्द पोस्ट करनेवालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने का निर्णय लिया गया है.
सोशल साइट की मॉनीटरिंग शुरू
कारोबार कुप्रभावित
आज इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग निर्भर हैं. कपड़े से लेकर सोना, चांदी और लोहा, बरतन जैसा कारोबार भी आज इमेल और व्हाट्सएप के जरीये हो रहा है. सरकारी कार्य हो या प्राइवेट बिना इमेल का कोई काम कर पाना संभव नहीं है. ऐसे में इंटरनेट सेवा ठप होने से पूरी तरह से काम ठप हो गया है. चैंबर ऑर्फ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहन प्रसाद गुप्ता की मानें, तो शनिवार से ही इंटरनेट सेवा ठप हो गयी है. इसके कारण लगभग 6.9 करोड़ का कारोबार कुप्रभावित होने की संभावना है.
एयरटेल के इंटरनेट का बंद पड़ा टावर
कॉलेज में आज जमा नहीं हो पायेगा आवेदन
महेंद्र महिला कॉलेज में काफी प्रयास के बाद जेपी विवि ने आठ और नौ अगस्त को बीए प्रथम सत्र के लिए नामांकन की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन इंटरनेट सेवा ठप होने से सोमवार को छात्राओं का नामांकन का फाॅर्म जमा नहीं हो पायेगा. महज एक दिन आवेदन जमा करने का मौका मिल पायेगा. वह भी इंटरनेट सेवा शुरू होती है तब.
देशद्रोह का होगा मुकदमा
सोशल साइट से लेकर समाज की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. अगर कहीं से भी संदिग्ध या गड़बड़ पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. ऐसे मामले में देशद्रोह की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया गया है. लोगों से अपील की गयी है कि किसी तरह की अफवाह में न आएं.
राहुल कुमार, डीएम, गोपालगंज