बकाया मांगने गये ठेकेदार की जहर देकर हत्या
नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ मुहल्ले में वारदात हत्या के बाद आरोपित शव छोड़ कर हुए फरार मृतक की पत्नी ने थाने में करायी है प्राथमिकी गोपालगंज : नगर थाने के हरखुआ मोहल्ले में मजदूरों का बकाया पैसा मांगने गये ठेकेदार की जहर देकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद आरोपित शव को सदर […]
नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ मुहल्ले में वारदात
हत्या के बाद आरोपित शव छोड़ कर हुए फरार
मृतक की पत्नी ने थाने में करायी है प्राथमिकी
गोपालगंज : नगर थाने के हरखुआ मोहल्ले में मजदूरों का बकाया पैसा मांगने गये ठेकेदार की जहर देकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद आरोपित शव को सदर अस्पताल में लाकर फरार हो गये. मृतक हरखुआ वार्ड 23 निवासी मानदेव महतो का पुत्र हीरो महतो बताया गया है. पुलिस ने इस मामले को लेकर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. परिजनों ने बताया कि हीरो महतो मकान का ठेका लेकर बनवाने का काम करता था. गांव के नारायण शर्मा का मकान हीरो महतो ने पांच लाख रुपये में बनवाया था, जिसमें मजदूरों का डेढ़ लाख रुपये बकाया था. बकाया पैसा देने के लिए नारायण शर्मा के परिजनों ने हीरो महतो को अपने घर बुलाया था. रविवार की रात घर जाने के बाद वह नहीं लौटा. सोमवार की सुबह अस्पताल में बीमार होने के बाद भरती होने की सूचना मिली. परिजन सदर अस्पताल में जब पहुंचे, तो स्थिति गंभीर थी.
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. चिकित्सक ने सस्पेक्टेड प्वाइजिनिंग से मौत होने की बता बतायी है. उधर, परिजनों ने घटना को लेकर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी लालता देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.