बैकुंठपुर : सारण से जुड़नेवाली सड़कों को सील कर पुलिस के अधिकारी दूसरे दिन भी सघन जांच करते रहे. आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. आधा दर्जन थानों से पुलिस के अधिकारी यहां कैंप कर रहे हैं. पूरे क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है. समाज के प्रबुद्ध लोगों से पुलिस सहयोग ले रही है. सोमवार को खुद पुलिस कप्तान बैकुंठपुर थाना पहुंच गये. उनके अलावा एसडीओ मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार, डीएसपी विभाष कुमार पहुंचे.
एसपी ने थाने में अधिकारियों के साथ बैठक कर इंस्पेक्टर केके मांझी, बरौली के थानाध्यक्ष अजय कुमार, सिधवलिया के थानाध्यक्ष अशोक कुमार, महम्मदपुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार से पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए उन्हें तत्काल प्यारेपुर, बखरी, लक्ष्मीगंज, राजापटी, मीराटोली, कतालपुर,धर्मवारी, हरदिया मोड़, रेवतिथ, पकड़ी मोड़ पर सारण से जुड़नेवाली सभी सड़कों को सील कर दिया तथा सघन वाहन जांच शुरू करा दी.
इसके अलावा वैसे गांव जहां पहले से कभी भी विवाद हुआ है वहां पुलिस की विशेष नजर रखी जा रही है. पूरे पूर्वांचल में खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस की टीम अलग – अलग टुकड़ी में संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पूरा माहौल कर्फ्यू जैसा दिख रहा हैै. सारण के पानापुर के इलाके तक उपद्रव की सूचना पर बैकुंठपुर थाने को हाइ अलर्ट किया गया है.