कोचिंग जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत

थावे : घर से कोचिंग जा रही छात्रा को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे. लोगों ने ट्रक के चालक और खलासी को बंधक बना लिया तथा बेरहमी से पीटने लगे. गोपालगंज-बड़हरिया पथ को जाम कर हंगामा करने लगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 4:40 AM

थावे : घर से कोचिंग जा रही छात्रा को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे. लोगों ने ट्रक के चालक और खलासी को बंधक बना लिया तथा बेरहमी से पीटने लगे. गोपालगंज-बड़हरिया पथ को जाम कर हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पर पहुंची थावे और मांझा पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है. बता दें कि थावे थाना क्षेत्र के उपरछंटा गांव के राजा लाल यादव की बेटी सिमरन कुमारी मध्य विद्यालय धोबवलिया की आठवीं कक्षा की छात्रा थी.

मंगलवार की देर शाम अपने चचेरी बहन गायत्री कुमारी, रिता कुमारी के साथ कोचिंग करने जा रही थी. जैसे ही धोबवलिया मोड़ पर पहुंची कि ट्रक ने उसे कुचल दिया. मौके पर ही छात्रा ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र होकर हथुआ -गोपालगंज पथ को जाम कर दिया. खलासी और ट्रक के चालक को बंधक बना कर रखे हुए थे. उधर, छात्रा की मौत से परिजनों में चीत्कार मचा हुआ था. परिजनों के चीत्कार से गांव के लोग भी दहल उठे हैं. स्थिति यह है कि बेटी को पढ़ा कर डॉक्टर बनाने का सपना पाले परिजनों में काफी सदमा पहुंचा है.

Next Article

Exit mobile version