व्यवसायी की दुकान से मिलेगा अहम सुराग

हथुआ : हथुआ बाजार में दवा व्यवसायी सरवर अंसारी की हत्या के बाद पुलिस ने दुकान को चारों तरफ से घेर कर जांच शुरू कर दी. पुलिस की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर जैसे ही पहुंची, व्यवसायी आक्रोशित हो गये. नाराज व्यवसायीयों ने पुलिस को जांच करने से रोकते हुए हंगामा शुरू कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 4:52 AM

हथुआ : हथुआ बाजार में दवा व्यवसायी सरवर अंसारी की हत्या के बाद पुलिस ने दुकान को चारों तरफ से घेर कर जांच शुरू कर दी. पुलिस की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर जैसे ही पहुंची, व्यवसायी आक्रोशित हो गये. नाराज व्यवसायीयों ने पुलिस को जांच करने से रोकते हुए हंगामा शुरू कर दिया. घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी की मानें तो दवा दुकान से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. पुलिस ने दवा दुकान को खंगालने के साथ ही घटनास्थल पर मिले सबूत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. एसपी रवि रंजन कुमार के निर्देश पर जांच के लिए अलग – अलग टीमें बनायी गयी हैं. पुलिस ने हत्या में संलिप्त अपराधियों तक पहुंचने के लिए परिजन और आसपास के व्यवसायियों से भी सहयोग करने की अपील की है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा : हथुआ में विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत करने के बाद व्यवसायी के शव को अपने कब्जे में लिया. रात के करीब आठ बजे शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में पहुंची. शव अस्पताल में पहुंचने के बाद मेडिकल टीम का गठन किया गया. मेडिकल टीम का गठन होने के बाद डीएम से आदेश लेने और शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही. उधर, शव के साथ पुलिस के अलावे मृतक व्यवसायी के परिजन भी अस्पताल में पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version