दवा व्यवसायी सरवर के हत्यारों पर जल्द हो कार्रवाई
हथुआ : शनिचरा बाबा स्थित दवा व्यवसायी सरवर अंसारी की हत्या से परिवार के लोग अब भी सदमे में हैं. मनीछापर गांव के दवा व्यवसायी के परिजनों में घटना के चार दिन बाद भी दहशत कायम है. मृतक की बेवा का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मृतक के दो बच्चे पिता के आने का […]
हथुआ : शनिचरा बाबा स्थित दवा व्यवसायी सरवर अंसारी की हत्या से परिवार के लोग अब भी सदमे में हैं. मनीछापर गांव के दवा व्यवसायी के परिजनों में घटना के चार दिन बाद भी दहशत कायम है. मृतक की बेवा का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मृतक के दो बच्चे पिता के आने का इंतजार कर रहे हैं. मृतक के छोटे भाई मो जाहिद उर्फ पप्पू ने दवा की दुकान खोल दी है. परिजनों का कहना है कि 45 वर्षीय सरवर बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे. उन्हें कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. यह बात गले से नहीं उतर रही कि आखिर हत्या किसने और क्यों की. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन से मांग कर रहे हैं.
पिता की राह देख रहे दो मासूम बच्चे : मृतक दवा व्यवसायी के दे मासूम बच्चे चार दिनों से अपने पिता की राह देख रहे हैं. आने-जाने वाले रिश्तेदारों व परिचितों से पिता के बारे में पूछ रहे हैं. उन मासूम बच्चों को जबाब देने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है. पांच वर्षीया एक बेटी तथा तीन वर्षीय एक बेटे पिता के जल्द लौट आने का इंतजार कर रहे हैं.
परिजन कहते हैं कि दुकान बंद करने के बाद सरवर जब घर आते थे, तो दोनों बच्चे अपने पिता के आने के इंतजार में देर रात तक जगे रहते थे. जब सरवर घर पहुंचते थे, तब दोनों बच्चों को गले लगा कर घर के अंदर ले जाते थे.
उपद्रवियों से वसूला जायेगा जुर्माना : दवा व्यवसायी सरवर अंसारी की हत्या के बाद हथुआ अनुमंडलीय में की गयी तोड़फोड़ के बाद इस्पताल में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. मरीज बैरंग वापस लौट रहे हैं. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने तीन सौ अज्ञात पर तोड़फोड़ की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीएस डॉ मदेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि उपद्रवियों को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही उन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अस्पताल में हुई क्षति का मुआवजा वसूला जायेगा.