शौचालय की टंकी से पकड़ी गयी महिला
Advertisement
पांच लाख के गहने के साथ महिला गिरफ्तार
शौचालय की टंकी से पकड़ी गयी महिला विजयीपुर : पिछले एक माह से स्वर्ण व्यवसायियों को अपने जाल में फंसा कर लूट रही महिला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला के पास से पुलिस ने पांच लाख के स्वर्ण आभूषण बरामद किये हैं. फिलहाल गिरफ्तार महिला से पुलिस पूछताछ कर रही […]
विजयीपुर : पिछले एक माह से स्वर्ण व्यवसायियों को अपने जाल में फंसा कर लूट रही महिला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला के पास से पुलिस ने पांच लाख के स्वर्ण आभूषण बरामद किये हैं. फिलहाल गिरफ्तार महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है. महिला की गिरफ्तारी तब हुई जब वो चोरी के गहने बेच कर अपने घर गयी थी. बताया जाता है कि पिछले एक माह से भोरे एवं विजयीपुर प्रखंडों के स्वर्ण व्यवसायियों की दुकानों पर एक महिला जा रही थी, जो दुकानदारों को अपनी मीठे बोल के जाल में फंसा कर गहने देखने के बहाने उसे लेकर दुकान से बाहर आ जाती थी.
बाद में दुकानदार उसे ढूंढ़ते रह जाते थे और महिला गहने लेकर गायब हो जा रही थी. शनिवार को विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसेहरी बाजार के एक स्वर्ण व्यवसायी के यहां महिला एक मंगलसूत्र बेचने गयी. उस दुकानदार ने उसे खरीदने से इनकार कर दिया. उसके बाद उसी बाजार के दूसरे दुकानदार ने मंगलसूत्र को चार हजार रुपये में खरीद लिया. लेकिन, दुकानदार को महिला द्वारा नया मंगलसूत्र बेचने पर शक हुआ. तब तक महिला वहां से पैसे लेकर जा चुकी थी. उसके बाद दुकानदार ने उन व्यवसायियों से संपर्क किया, जिनके यहां से गहने गायब हुए थे. भोरे के स्वर्ण व्यवसायी अनिल वर्मा ने मंगलसूत्र को पहचान लिया. पता लगाने पर महिला विक्रमपुर गांव की निकली. उसके घर पर जब स्वर्ण व्यवसायी पहुंचे, तो महिला घर में बनी शौचालय की टंकी में छिप गयी. मामले की जानकारी विजयीपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को शौचालय की टंकी से बाहर निकलवाया. महिला की पहचान विक्रमपुर गांव निवासी स्व शारदानंद तिवारी की पुत्री पिंकी तिवारी के रूप में की गयी. उसके घर की तलाशी के दौरान पुलिस को सोने की दो हार, चार मंगलसूत्र, सोने की दो चैन, सोने की चार झुमका, कान की दो बाली, पायल, बिछुआ आदि सामान बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान पिंकी तिवारी ने बताया है कि स्वर्ण आभूषण की दुकानों पर से उसने सामान लाये हैं. गरीबी के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा. जिन स्वर्ण व्यवसायी के गहने गायब हुए थे, उनमें मुसहरी के राजू वर्मा, भोरे के अनिल वर्मा, मझवलिया के रामेश्वर वर्मा शामिल हैं. इनके द्वारा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement