गोपालगंज : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में हाइ अलर्ट कर दिया गया है. सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे वाहनों की सघन जांच करें. इस दौरान एक-एक व्यक्ति की जांच की जाये. बिना पहचानपत्र के चलनेवालों को कई सवालों का जवाब देना पड़ सकता है. पुलिस सुरक्षा को लेकर हर स्थिति से निबटने की तैयारी में है.
पुलिस के वरीय अधिकारी सोशल साइट से मोबाइल तक की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. सार्वजनिक स्थलों पर विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है. 15 अगस्त के साथ ही महावीरी अखाड़े को लेकर भी पुलिस की नजर है. एसपी खुद थानेदारों से संपर्क बनाये हुए हैं. मिंज स्टेडियम जहां मुख्य कार्यक्रम होना है वहां एक दिन पहले की सुरक्षा घेरे को मजबूत कर लेने को कहा गया है. स्पेशल ब्रांच और खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है.