बिहार : गोपालगंज में मरनेवालों की संख्या 18 तक पहुंची

गोपालगंज : गोपालगंज में संदेहास्पद स्थिति में मरनेवालों की संख्या 18 तक पहुंच गयी है. गुरुवार को पटना के पीएमसीएच में भर्ती दो लोगों की मौत हो गई. इन दोनों के नाम मुन्ना शाह और नसीर हैं.अभी एक अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. बताया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 6:56 AM
गोपालगंज : गोपालगंज में संदेहास्पद स्थिति में मरनेवालों की संख्या 18 तक पहुंच गयी है. गुरुवार को पटना के पीएमसीएच में भर्ती दो लोगों की मौत हो गई. इन दोनों के नाम मुन्ना शाह और नसीर हैं.अभी एक अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया किसी जहरीली चीज के पीने से ही मौत हुई है. इस बात की पुष्टि जिलाधिकारी ने भी की है. हालांकि अभी फॉरेंसिक रिपोर्ट आनी बाकी है.
हालांकि डीएम ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों ने शराब पीने की बात कही है. उनकी सूचना के आधार पर ही मृतकों का बिसरा एकत्र किया गया है और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी को इसकी जांच के लिए कहा गया है. डीएम ने बताया कि परिजनों की सूचना के आधार पर ही कई जगहों पर छापेमारी की गयी है और लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
इस बीच देर शाम पटना से एफएसएल की टीम गोपालगंज पहुंची. इससे पहले दिन में गहमागहमी के बीच मुजफ्फरपुर रेंज के आइजी सुनील कुमार, सारण के डीआइजी अजीत कुमार राव, सारण के आयुक्त नर्वदेश्वर लाल गोपालगंज पहुंचे. उन्होंने सदर अस्पताल में सुबह से कैंप कर रहे डीएम राहुल कुमार, एसपी रविरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा से घंटों घटना को लेकर बातचीत की. घटना के कारणों को स्पष्ट करने में प्रशासन उलझा रहा.
डीएम राहुल कुमार
के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कई मृतकों के घर जाकर शवों को बरामद कर अस्पताल लाया, जहां कुल नौ शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जबकि पांच अन्य शवों का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया था. स्थिति को गंभीर देखते हुए नगर थाने के तुरकहां के नसीर आलम समेत तीन लोगों को रेफर कर दिया गया है.
मृतकों की सूची
नाम उम्र वर्ष में पता
परमा महतो 55 पुरानी चौक नोनिया टोली
मंटू गिरि 30 पुरानी चौक नोनिया टोली
दिनानाथ मांझी 36 हरखुआ, नगर थाना
शोबराती मियां 40 हरखुआ, नगर थाना
रामजी शर्मा 48 हरखुआ, नगर थाना
दुर्गेश साह 38 हजियापुर, नगर थाना
शशिकांत 24 ख्वाजेपुर, मांझा
उमेश चौहान 25 मझवलिया, मांझा
झमद्रिं कुमार 32 सुरवनिया सिधवलिया
विनोद सिंह 35 शहबजवा, नगर थाना
अनिल राम 25 अमैठी, थावे
रामू राम 35 श्याम सिनेमा रोड, नगर थाना
मनोज साह 36 विदेशी टोला, थावे
भुटेली शर्मा 27 छवही तक्की
जमीन में गाड़ी गयी हजारों लीटर शराब जब्त, 10 िहरासत में
गोपालगंज : लोगों की मौत की घटना के बाद पुलिस टीम ने रात में ही खजुरबानी में छापेमारी शुरू कर दी. बुधवार की शाम तक छापेमारी में 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनमें से पांच लोग खजुरबानी के रहनेवाले हैं, जबकि पांच नगर थाने की नोनिया टोली के निवासी हैं.
सदर एसडीपीओ मनोज कुमार, मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार के साथ कई थानों की पुलिस छापेमारी कर में लगी हुई है. छापेमारी के दौरान जमीन में गाड़ कर रखी गयी हजारों लीटर देशी शराब को बरामद किया गया, जबकि आसपास के घरोंमें तलाशी के दौरान भी शराब मिली. गैलेन और जार में देशी शराब खजुरबानी की झाड़ी और गड्ढे में छिपायी गयी थी.
पुलिस के वरीय अधिकारियों के अलावा थावे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, विशंभरपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार, नगर थाना के पुलिस अधिकारी अमित कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार समेत कई थानों की पुलिस बुधवार की देर शाम तक छापेमारी मेंजुटी रही.

Next Article

Exit mobile version