ट्रेन में नौ किलो चांदी व दो लाख नकदी के साथ एक गिरफ्तार
जांच में जुटी जीआरपी पुलिस सासामुसा का था जेवर व्यापारी थावे : थावे-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेन में चेकिंग के दौरान थावे जीआरपी ने 9.06 किलो चांदी और 2.28 लाख नकद रुपये के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी पूरे मामले को खंगालने में लगी है. जीआरपी प्रभारी बलराम पासवान ने बताया कि ट्रेन […]
जांच में जुटी जीआरपी पुलिस
सासामुसा का था जेवर व्यापारी
थावे : थावे-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेन में चेकिंग के दौरान थावे जीआरपी ने 9.06 किलो चांदी और 2.28 लाख नकद रुपये के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी पूरे मामले को खंगालने में लगी है. जीआरपी प्रभारी बलराम पासवान ने बताया कि ट्रेन में तलाशी के दौरान सासामुसा का मनी प्रसाद चांदी और नकदी के साथ पकड़ा गया. बरामद चांदी पुराने जेवरात के रूप में है.
पकड़ा गया मनी प्रसाद आभूषण व्यवसायी बताया गया है, जो थावे में ही चांदी गलवाने के लिए थावे स्थित श्री शिवम रिफाइनरी में ले जा रहा था. मुजफ्फरपुर जीआरपी अधिकारी के पास पूरे मामले को जांच के लिए भेजा गया है. चांदी कहां से व्यापारी के पास पहुंची, इसकी जानकारी व्यापारी ने नहीं दी.