तीन लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी

शराब कांड . पीएमसीएच में चल रहा इलाज जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत के बाद तीन लोग ऐसे हैं, जिनकी आंखों की रोशनी चली गयी है. पीएमसीएम में इलाज चल रहा है. परिजनों के मुताबिक सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है. परिजन अब मदद की गुहार लगा रहे हैं. गोपालगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 7:56 AM
शराब कांड . पीएमसीएच में चल रहा इलाज
जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत के बाद तीन लोग ऐसे हैं, जिनकी आंखों की रोशनी चली गयी है. पीएमसीएम में इलाज चल रहा है. परिजनों के मुताबिक सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है. परिजन अब मदद की गुहार लगा रहे हैं.
गोपालगंज : जहरीली शराब से तीन लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है. ये सभी पीएमसीएच में मौत से जूझ रहे हैं. शराब पीने के बाद पहले पेट में दर्द और चक्कर आने की शिकायत हुई. परिजन कुछ समझ पाते तबतक उनकी आंखों से दिखाई देना बंद हो गया. अस्पताल में पहुंचे तो स्थिति गंभीर हो गयी.
चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा, जहां तीनों लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि अनिल कुमार की हालत में काफी सुधार हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां गोसाई टोला के रहनेवाले कपिलदेव साह के पुत्र धनंजय साह उर्फ बुच्चुन (42), दरगाह के आजाद शेख (32) तथा तीसरा बंधु राम की हालत गंभीर होती जा रही है. इनकी आंखों से कुछ भी नहीं दिख रहा है. परिजनों ने बताया कि 15 अगस्त को शराब पीकर घर आये थे. 16 अगस्त की से इनकी हालत बिगड़नी शुरू हुई.
रात में अचानक स्थिति बिगड़ गयी. डॉक्टरों ने स्थिति को समझते हुए पटना रेफर कर दिया. अब परिजनों के पास इतना पैसा नहीं है कि इनका बेहतर इलाज करा पाये. सरकारी व्यवस्था से इनका इलाज तो हो रहा है, पर दवा समेत खाने-पीने की चीजें बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version