गोपालगंज : शराब बेचने के मामले में जेल से जमानत पर बाहर निकले धंधेबाजों के घर और ठिकानों पर फिर छापेमारी होगी. डीएम राहुल कुमार ने छापेमारी के लिए निर्देश दिया है. उत्पाद विभाग और थानों को छापेमारी के लिए लगाया गया है. शराब के कारोबार में दुबारा पकड़े गये धंधेबाजों पर कठोर कार्रवाई का प्रावधान है. डीएम राहुल कुमार ने बताया कि शराब के कारोबार में जेल जा चुके कुछ धंधेबाज जमानत पर बाहर निकले हैं.
जेल से निकलने के बाद शराब के कुछ धंधेबाज चोरी-छिपे कारोबार कर रहे हैं. इसको लेकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. अगर दुबारा शराब बेचते पकड़े जाते हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन को आशंका है कि जेल से बाहर निकले धंधेबाज शराब का कारोबार दुबारा शरू किया है. इसलिए सभी अड्डों पर फिर से छापेमारी की जायेगी.