शराब माफियाओं की तलाश में छापेमारी

गोपालगंज : शराब माफियाओं की तलाश में पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस इस मामले में यूपी के गोरखपुर सीवान तथा पूर्वी चंपारण के इलाकों को खंगाल रही है. हालांकि पुलिस को किसी की गिरफ्तारी में सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:17 AM

गोपालगंज : शराब माफियाओं की तलाश में पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस इस मामले में यूपी के गोरखपुर सीवान तथा पूर्वी चंपारण के इलाकों को खंगाल रही है. हालांकि पुलिस को किसी की गिरफ्तारी में सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं, जबकि चर्चाओं पर यकीन करें, तो इस कांड में लिप्त एक महिला को संदेह के आधार पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. खजुरबानी में अवैध शराब बेचने के कारण अब तब 20 लोगों की मौत के मामले में नगीना चौधरी,

लाल बाबू पासी, छठु पासी, राजेश पासी, सनोज चौधरी, रंजन चौधरी, संजय चौधरी, मुन्ना पासी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि इस मामले में अब भी ग्रहण पासी, इंदु देवी, विंदा चौधरी की पत्नी रिता देवी, लालझरी देवी की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. अलग-अगल पांच टीम डीएसपी विभाष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी में जुटी है. नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में दूसरी टीम ने मोबाइल के नेटवर्क के आधार पर छापेमारी की है.

यूपी के गोरखपुर में भी पुलिस टीम ने की कार्रवाई
सीवान व पूर्वी चंपारण में भी चल रही पुलिस की कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version