विरोध. पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ फूटा आक्रोश
Advertisement
आगजनी कर जाम की सड़क
विरोध. पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ फूटा आक्रोश शराब के साथ ग्रामीण को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर भड़के ग्रामीण सात लोगों को गिरफ्तार कर छह लोगों को पैसा लेकर छोड़ने का आरोप पंचदेवरी : पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश शनिवार की देर शाम फूट पड़ा. ग्रामीणों ने समउर-मीरगंज स्टेट हाइवे को जाम कर […]
शराब के साथ ग्रामीण को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर भड़के ग्रामीण
सात लोगों को गिरफ्तार कर छह लोगों को पैसा लेकर छोड़ने का आरोप
पंचदेवरी : पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश शनिवार की देर शाम फूट पड़ा. ग्रामीणों ने समउर-मीरगंज स्टेट हाइवे को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सड़क पर आगजनी पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. कटेया पुलिस पर तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. स्थिति बिगड़ने पर पहुंचे एसडीपीओ ने जांच कर कार्रवाई करने की आश्वासन देने के बाद रात के 12 बजे सड़क जाम किसी तरह हटाने में सफल रहे. ग्रामीणों का आरोप था कि कटेया पुलिस ने शुक्रवार की रात में बहेरवा तथा मोतीपुर में छापेमारी कर सात लोगों को हिरासत में लिया.
इसके बाद मोटी रकम लेकर छह लोगों को छोड़ दिया गया, जबकि एक निर्दोष केदार गुप्ता को पुलिस ने पांच लीटर शराब की बरामदगी दिखा कर जेल भेज दिया. केदार गुप्ता के पास से न तो कोई शराब मिली थी और न कभी वे शराब पीते थे. पुलिस लोगों को बेवजह गिरफ्तार कर पैसा वसूल रही है. पैसा नहीं देने वालों पर शराब बरामद दिखा कर जेल भेज दिया जा रहा. सड़क जाम के कारण सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गये.
ग्रामीण थानेदार पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे. एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. रात के 8.30 बजे कटेया पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआइ रामजी यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम को देखते ही लोग भड़क उठे. पुलिस वापस जाओ का नारा लगाने लगे. स्थित भयावह देख हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तेयाज अहमद, विजयीपुर तथा फुलवरिया पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने एसडीपीओ को पूरा घटनाक्रम बताया. एसडीपीओ ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब लोग शांत हुए.
कटेया पुलिस के चालक को नशे की हालत में पकड़ कर सौंपा : बहेरवा में हंगामा कर रहे ग्रामीणों के सड़क जाम करने की सूचना पर पहुंची कटेया पुलिस की जीप का चालक नशे में धुत था. शराब की बदबू आते ही लोगों ने चालक को पकड़ कर बंधक बना लिया तथा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. स्थित जब विस्फोटक हो गया तब एसडीपीओ को सूचना दी गयी. एसडीपीओ मौके पर पहुंच कर किसी तरह रात के 12 बजे लोगों को शांत कराने में सफल रहे.
कार्रवाई को कमजोर करने का प्रयास : वहीं थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो से संपर्क करने पर उन्होंने ग्रामीणों के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि शराब के साथ गिरफ्तार किये गये केदार गुप्ता को जेल भेजा गया है. एसपी के आदेश पर चलायी जा रही शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को कमजोर करने का यह प्रयास है. शराब माफियाओं के इशारे पर लोग पुलिस की कार्रवाई को कमजोर करने में जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement