22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खजूरबानी में छठे दिन भी मिली शराब

शराब मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम पहुंची खजूरबानी इलाके को किया गया सील मजिस्ट्रेट और पुलिस बल किया गया तैनात गोपालगंज : खजूरबानी में सोमवार को फिर शराब बरामद की गयी. खजूरबानी की मिट्टी में अब भी शराब दफन है. यहां की झाड़ियों से शराब की बदबू निकल रही है. शराब की बरामदगी मीडिया […]

शराब मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम पहुंची

खजूरबानी इलाके को किया गया सील
मजिस्ट्रेट और पुलिस बल किया गया तैनात
गोपालगंज : खजूरबानी में सोमवार को फिर शराब बरामद की गयी. खजूरबानी की मिट्टी में अब भी शराब दफन है. यहां की झाड़ियों से शराब की बदबू निकल रही है. शराब की बरामदगी मीडिया के सामने होते ही आनन-फानन में उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन, सीओ कृष्ण मोहन प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे. उत्पाद विभाग ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. इतना ही नहीं यहां फिर से शराब की तलाश शुरू की जायेगी. बता दें कि 15 अगस्त को शराब पीने से 20 लोगों के मौत के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग ने पूरे इलाके में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्टरी पकड़ी थी.
16 अगस्त की रात से पुलिस ने पूरे इलाकों को खंगाला, जहां से तीन हजार लीटर शराब, महुआ जावा, शराब बनाने की उपकरण, केमिकल, नौसादर, होमियोपैथ की दवा थूजा-30 आदि बरामद की गयी. 19 अगस्त को उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक खजूरबानी पहुंचे. केके पाठक के पहुंचने पर खजूरबानी में शराब अभी और होने की बात सामने आयी.
19 अगस्त को पुन: उत्पाद विभाग ने रेड किया. रात में जेसीबी लगा कर शराब को खंगाला गया. कई अंडर ग्राउंड भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. यह कार्रवाई 20 अगस्त की देर रात तक जारी रही. उत्पाद विभाग आश्वस्त हो गया कि यहां शराब नहीं है. इस बीच सोमवार को मीडिया की टीम खजूरबानी पहुंची, जहां शराब की गंध आ रही थी. असहनीय बदबू स्पष्ट कर रही थी कि खजूरबानी के मिट्टी में शराब दफन है. मौजूद छोटे-छोटे बच्चों ने शराब होने की बात बतायी. एक बच्चे ने झाड़ियों से दो लीटर शराब से भरी एक बोतल निकाल कर लाया. इसकी सूचना तत्काल डीएम राहुल कुमार को दी गयी. डीएम के आदेश पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. फिर से शराब खोजने का ऑपरेशन चलाने की तैयारी में उत्पाद विभाग जुटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें