सीवान के पंडित ने सप्लाइ की थी शराब

शराब माफिया नगीना चौधरी ने किया पुलिस के समक्ष खुलासा गोपालगंज : पुलिस के हत्थे चढ़े शराब माफिया नगीना चौधरी ने कई राज खोले हैं. नगीना के बयान से पुलिस के होश उड़ गये. खजूरबानी में सीवान के जामो थाना क्षेत्र के जलालपुर के रहनेवाले राजेश शुक्ल उर्फ पंडित ने केमिकल उपलब्ध कराया था. पंडित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 3:43 AM

शराब माफिया नगीना चौधरी ने किया पुलिस के समक्ष खुलासा

गोपालगंज : पुलिस के हत्थे चढ़े शराब माफिया नगीना चौधरी ने कई राज खोले हैं. नगीना के बयान से पुलिस के होश उड़ गये. खजूरबानी में सीवान के जामो थाना क्षेत्र के जलालपुर के रहनेवाले राजेश शुक्ल उर्फ पंडित ने केमिकल उपलब्ध कराया था. पंडित के केमिकल से बनी शराब को पी लेने के बाद लोगों की मौत हुई और पांच अन्य लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी. पंडित की तलाश में एसटीएफ की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में नगीना चौधरी ने स्वीकार किया है कि अपने भाई लाल बाबू पासी, छठु पासी, इंदू देवी, संजय चौधरी,
रंजय चौधरी, राजेश चौधरी, सनोज चौधरी, रीता देवी, ग्रहण पासी, कन्हैया पासी, लालझरी देवी के साथ पिछले तीन दशकों से शराब बना कर बेचने का कारोबार करता था. इस कारोबार में हरखुआ की रहनेवाली उसकी बहन माना देवी उसी गांव के जमाल साह के साथ शराब का धंधा करती है. एक दिन माना देवी रूपेश शुक्ल को लेकर गांव में पहुंची थी. उसी ने बताया कि महज एक बूंद केमिकल डाल कर एक बाल्टी शराब बनायी जा सकती है. इससे अधिक कमाई होगी. उसके बताने पर केमिकल से शराब बना कर बेचने लगे.

Next Article

Exit mobile version