पुरस्कृत होंगे शराब की सूचना देनेवाले
जारी किया गया मोबाइल नंबर भोरे : अब भोरे पुलिस ने शराब के धंधे से जुड़े लोगों एवं शराबियों से निबटने के लिए नया तरकीब निकाला है. भोरे पुलिस शराब का धंधा करनेवालों एवं शराबियों की सूचना देनेवालों को पुरस्कार देगी. ऐसी एक सूचना नये थानेदार गौतम कुमार की ओर से थाना क्षेत्र में प्रसारित […]
जारी किया गया मोबाइल नंबर
भोरे : अब भोरे पुलिस ने शराब के धंधे से जुड़े लोगों एवं शराबियों से निबटने के लिए नया तरकीब निकाला है. भोरे पुलिस शराब का धंधा करनेवालों एवं शराबियों की सूचना देनेवालों को पुरस्कार देगी. ऐसी एक सूचना नये थानेदार गौतम कुमार की ओर से थाना क्षेत्र में प्रसारित की गयी है. कहा गया है कि शराब की बिक्री, उपयोग एवं परिचालन एक संज्ञेय अपराध है तथा समाज के लिए हानिकारक भी.
थानाध्यक्ष ने समाज से सहयोग की अपील करते हुए ऐसे लोगों की सूचना देने के लिए नंबर भी जारी किये हैं. आम लोग शराब से संबंधित सूचना 7543092391, 9576892391 एवं 9431822482 पर दे सकते हैं. सूचना देनेवालों का नाम एवं फोन नंबर गोपनीय रखा जायेगा.