योजनाओं से जनता को अवगत कराएं कार्यकर्ता

फुलवरिया में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित फुलवरिया : फुलवरिया प्रखंड के मिश्र बतरहां राजकीय बुनियादी विद्यालय में सोमवार को जदयू के कार्यकर्ता सदस्यता सम्मेलन अभियान की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष व वार्ड स्तर से लेकर जिला स्तर के प्रभारियों ने भाग लिया. इसमें कार्यकर्ता सदस्य बनाने को लेकर चर्चा हुई. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 4:00 AM

फुलवरिया में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

फुलवरिया : फुलवरिया प्रखंड के मिश्र बतरहां राजकीय बुनियादी विद्यालय में सोमवार को जदयू के कार्यकर्ता सदस्यता सम्मेलन अभियान की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष व वार्ड स्तर से लेकर जिला स्तर के प्रभारियों ने भाग लिया. इसमें कार्यकर्ता सदस्य बनाने को लेकर चर्चा हुई. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता फुलवरिया प्रखंड के जदयू अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद कुशवाहा ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विस चुनाव में 70 प्रतिशत सदस्यों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. अब सौ प्रतिशत सदस्य बनाने मौका मिला है. वहीं विधायक रामसेवक सिंह ने प्रखंड के सभी कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर पर सरकार के विकास कार्यों से जनता को अवगत कराने की बात कही.
मौके पर पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह, मुन्ना राय, जिला पार्षद राज कुमार सिंह, मुखिया भरदुल मियां, बबलू मिश्र, उपेंद्र यादव, टुनटुन राय, भृगुआश्रम सिंह, उमेश गोंड, अमरेश कुंवर, चंद्रशेखर राय, हरेंद्र साह, अजय सिंह, शंभु राम, मुन्ना सिंह सहित सैकडों जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे .

Next Article

Exit mobile version