विदेश में फंसा गोपालगंज का युवक
थावे : विदेश गया गोपालगंज का युवक खाड़ी देश में भूखे प्यासे रहने को विवश है. कंपनी के मैनेजर से जब उसने तनख्वाह मांगी, तो उसे जेल भेज दिया गया. इधरपरिजन बेहाल हैं. बताया गया है कि थावे थाना के भेंड़िया गांव का विजय कुमार 2015 में रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व रियाद के उबैद […]
थावे : विदेश गया गोपालगंज का युवक खाड़ी देश में भूखे प्यासे रहने को विवश है. कंपनी के मैनेजर से जब उसने तनख्वाह मांगी, तो उसे जेल भेज दिया गया. इधरपरिजन बेहाल हैं. बताया गया है कि थावे थाना के भेंड़िया गांव का विजय कुमार 2015 में रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व रियाद के उबैद अल सलमीन अमलूज कंपनी में काम करने गया. कंपनी ने काम तो करा लिया, लेकिन 10 माह से तनख्वाह नहीं दी. एक सप्ताह पूर्व जब विजय एवं उनके साथी तनख्वाह मांगने गये,
तो मैनेजर ने जेल भेज दिया. जेल से निकलने के बाद विजय ने इसकी सूचना घरवालों को दी तथा बताया कि बिहार के चार सौ से अधिक युवक यहां फंसे हैं और भूखे-प्यासे रहने को विवश हैं. युवकों ने विदेश मंत्रालय से वतन बुलाने की गुहार लगायी है. इधर, विजय की 100 वर्षीया दादी एवं पत्नी रंजू देवी के साथ माता-पिता और बेटा-बेटी उसके आने की राह देख रहे हैं. फिलहाल घरवालों का भरोसा अब सरकार पर जा टिका है. विजय ने फोन पर बताया कि किसी तरह अपने देश लौट जाया जाये यही भगवान से हमलोग प्रार्थना कर रहे हैं.
