शराबकांड में इंस्पेक्टर के करीबी हिरासत में

होमगार्ड था भगवानजी, थाने में करता था बतौर मुंशी का काम नगर थाने के मुंशी समझते थे माफिया, पूछताछ में जुटी पुलिस गोपालगंज : नगर थाने के इंस्पेक्टर का करीबी होमगार्ड भगवानजी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उस पर शराबकांड में माफियाओं से सांठ-गांठ और वसूली का ठेका रखने का आरोप है. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 4:39 AM

होमगार्ड था भगवानजी, थाने में करता था बतौर मुंशी का काम

नगर थाने के मुंशी समझते थे माफिया, पूछताछ में जुटी पुलिस
गोपालगंज : नगर थाने के इंस्पेक्टर का करीबी होमगार्ड भगवानजी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उस पर शराबकांड में माफियाओं से सांठ-गांठ और वसूली का ठेका रखने का आरोप है. हालांकि इसकी अाधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाने में इंस्पेेक्टर के लिए काम करनेवाले होमगार्ड जवान भगवानजी वर्षों से नगर थाने में कार्यरत रहा है. भगवानजी की शराब माफियाओं से बेहतर सांठ-गांठ सामने आने के बाद पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है. भगवानजी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हैं. सूत्रों ने बताया कि नगीना पासी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समक्ष कई खुलासे किये थे.
उसने शराब का कारोबार करने में पैसा किन-किन लोगों के पास पहुंचता था, इसकी पूरी जानकारी दी है. पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद कथित मुंशी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस उससे गोपनीय तरीके से पूछताछ कर रही है. एसपी रवि रंजन कुमार अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. इस संबंध में एसपी से फोन पर जब संपर्क किया गया, तो उन्होंने किसी तरह का जवाब नहीं दिया.

Next Article

Exit mobile version