दो दिनों में 97 हजार की वसूली

गोपालगंज : नगर पर्षद द्वारा चलाया गया होल्डिंग टैक्स वसूली अभियान का दूसरा राउंड फ्लॉप साबित हुआ है. दो दिनों में महज 97 हजार की वसूली की गयी. गौरतलब है कि सोमवार से नगर पर्षद द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए कैंप लगा कर अभियान की शुरुआत की गयी. पहले राउंड में लगभग 12 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 3:49 AM

गोपालगंज : नगर पर्षद द्वारा चलाया गया होल्डिंग टैक्स वसूली अभियान का दूसरा राउंड फ्लॉप साबित हुआ है. दो दिनों में महज 97 हजार की वसूली की गयी. गौरतलब है कि सोमवार से नगर पर्षद द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए कैंप लगा कर अभियान की शुरुआत की गयी.

पहले राउंड में लगभग 12 लाख की वसूली करने के बाद नगर पर्षद विशेष उत्साहित था, लेकिन इस बार कैंप में उदासी छायी हुई है. बुधवार को वार्ड संख्या वार्ड संख्या 10,16,17,19,20 के लिए दो कैंप लगाये गये, लेकिन वसूली महज 37 हजार रुपये हुई. वहीं, मंगलवार को 68 हजार की वसूली हुई थी. दो दिनों में 525 लोगों को डस्टबीन दिये गये हैं. कम वसूली होने से नगर पर्षद में उदासी है.

कल यहां लगेगा कैंप :
वार्ड संख्या 23-प्रा.वि.हरखुआ भगवान जी के घर के पास
वार्ड 25-अमिका यादव के घर के पास
टैक्स अवश्य जमा करें : शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी नगरवासियों से अपील है कि आप निश्चित रूप से टैक्स जमा करें तथा सभ्य नागरिक होने का परिचय दें.
संजू देवी, मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version