डीएवी में भवन की छत गिरी, बचे शिक्षक व बच्चे

अन्य कमरे भी हैं जर्जर हादसे का बना रहता है डर स्कूल प्रशासन ने विभाग को भेजी सूचना गोपालगंज : शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गयी, जब स्कूल में भवन का छत धड़ाम से गिर पड़ी. हालांकि उस कमरे में सिर्फ अभिलेख रखे गये थे, शिक्षक और छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 6:49 AM
अन्य कमरे भी हैं जर्जर हादसे का बना रहता है डर
स्कूल प्रशासन ने विभाग को भेजी सूचना
गोपालगंज : शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गयी, जब स्कूल में भवन का छत धड़ाम से गिर पड़ी. हालांकि उस कमरे में सिर्फ अभिलेख रखे गये थे, शिक्षक और छात्र नहीं थे. स्कूल प्रशासन ने इस पूरे मामले की जानकारी से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया है. मालूम हो कि विद्यालय में कई कमरा जर्जर हालत में हैं, जिनमें बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. जर्जर भवन में पढ़ने से स्कूल के छात्र हादसे का कभी शिकार हो सकते हैं. प्रधानाध्यापक मित्रानंद आर्य ने बताया कि बारिश के कारण कमरे काफी जर्जर हो चुके हैं.
हल्की बारिश में भी भवन से पानी टकपता है. स्कूल परिसर पूरी तरह से जलजमाव में तब्दील रहता है. बारिश के कारण कार्यालय कक्ष की ही छत गिरी, जिससे किसी तरह का हादसा नहीं हो सका.
विद्यालय में कई कमरे ऐसे हैं, जो पूरी तरह से जर्जर अवस्था में हैं.
भवन की मरम्मत नहीं करायी गयी, तो कभी बड़ा हादसा हो सकता है.
प्लस-टू के छात्रों का भवन है तैयार : विद्यालय में प्लस-टू के छात्र-छात्राओं के लिए बिहार सरकार का मॉडल भवन बन कर तैयार है. लेकिन, अब तक नये भवन में पठन-पाठन का काम शुरू नहीं हो सका है. बोर्ड एग्जाम के दौरान परीक्षार्थियों को नये भवन में बैठाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version