कागज काे नोट बनाकर ठगी करनेवाले सात गिरफ्तार

गोपालगंज : कागज के बंडल को नोट बना कर बैंकों में ग्राहकों से ठगी करनेवाले सात जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जालसाजों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जो पुरुषों के साथ बैंक में जाली नोट थमा कर ठगी करने का काम करती थीं. पुलिस ने इनके घर से तीन अटैचियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 12:55 AM

गोपालगंज : कागज के बंडल को नोट बना कर बैंकों में ग्राहकों से ठगी करनेवाले सात जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जालसाजों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जो पुरुषों के साथ बैंक में जाली नोट थमा कर ठगी करने का काम करती थीं. पुलिस ने इनके घर से तीन अटैचियों में भरे कागज के नकली नोट के बंडल बरामद किये हैं.

एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार जालसाजों द्वारा कागज से ही नोट की तरह बंडल बनाया जाता था. बंडल के ऊपर और नीचे असली नोट रखे जाते थे, जिसे देखने के बाद नोटों का बंडल समझा जाता था. शहर के बैंकों में इन जालसाजों द्वारा भोले-भाले ग्राहकों को कागज का बंडल थमा कर अधिक पैसा होने का लालच देकर उनका पैसा ले लिया जाता था. पुलिस को इस गिरोह की गुप्त सूचना मिली. नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की

कागज का नोट बनाकर ठगी…
गयी. टीम में जादोपुर के थानाध्यक्ष राकेश मोहन को भी शामिल किया गया था. पुलिस टीम ने नगर थाने के राम नगर गांव में छापेमारी कर ललन सिंह को गिरफ्तार किया. इससे पूछताछ करने के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर सात लोगों की गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तार जालसाजों में मुकेश कुमार, राधेश्याम, हरेराम प्रसाद, राजू राम, संध्या देवी, पूजा देवी शामिल हैं. इनसे पूछताछ के बाद गिरोह की मास्टरमाइंड महिला समेत अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version