कागज काे नोट बनाकर ठगी करनेवाले सात गिरफ्तार
गोपालगंज : कागज के बंडल को नोट बना कर बैंकों में ग्राहकों से ठगी करनेवाले सात जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जालसाजों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जो पुरुषों के साथ बैंक में जाली नोट थमा कर ठगी करने का काम करती थीं. पुलिस ने इनके घर से तीन अटैचियों में […]
गोपालगंज : कागज के बंडल को नोट बना कर बैंकों में ग्राहकों से ठगी करनेवाले सात जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जालसाजों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जो पुरुषों के साथ बैंक में जाली नोट थमा कर ठगी करने का काम करती थीं. पुलिस ने इनके घर से तीन अटैचियों में भरे कागज के नकली नोट के बंडल बरामद किये हैं.
एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार जालसाजों द्वारा कागज से ही नोट की तरह बंडल बनाया जाता था. बंडल के ऊपर और नीचे असली नोट रखे जाते थे, जिसे देखने के बाद नोटों का बंडल समझा जाता था. शहर के बैंकों में इन जालसाजों द्वारा भोले-भाले ग्राहकों को कागज का बंडल थमा कर अधिक पैसा होने का लालच देकर उनका पैसा ले लिया जाता था. पुलिस को इस गिरोह की गुप्त सूचना मिली. नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की