13 ठिकानों पर विभाग की छापेमारी
कार्रवाई . शराब पीकर सड़क पर झूमते देख की गयी कार्रवाईप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]
कार्रवाई . शराब पीकर सड़क पर झूमते देख की गयी कार्रवाई
पांच पियक्कड़ गिरफ्तार
गोपालगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने 13 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इस छापेमारी में शराब माफियाओं का का कोई सुराग विभाग को नहीं मिला, जबकि शराब पीकर घूमते हुए पांच लोगों को ब्रेथ एनलाइजर के जरिये गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार पियक्कड़ों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया.
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजय कुमार चौधरी, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, ताहीर हुसैन की टीम छापेमारी के लिए निकली, जिसमें भोजपुरवा के रविंद्र सिंह, मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर आशा राउत के टोला के रहनेवाले कपिलदेव प्रसाद, शहर के पुरानी चौक के रहनेवाले कृष्णा पटेल, कुचायकोट के बरवा के रहनेवाले वीरेंद्र सिंह, जलालपुर के रहनेवाले विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया. ये सभी शराब की नशे में सड़क पर झूमते हुए पाये गये. ब्रेथ एनलाइजर से जांच में भी शराब का नशा पाया गया. मेडिकल जांच कराने के साथ ही उन्हें जेल भेजा गया.
बता दें कि खजूरबानी कांड के बाद उत्पाद विभाग की टीम शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है. उत्पाद विभाग की टीम सिर्फ दिन ही नहीं रात में भी हर सूचना पर कार्रवाई कर रही है.