कालामटिहनिया में कटाव हुआ तेज
विश्वंभरपुर : गंडक नदी के जल स्तर में कमी होने के साथ ही कटाव शुरू हो गया है. कालामटिहनिया और विश्वंभरपुर गांवों के समीप हो रहे कटाव से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग अपने-अपने घरों को खाली करने की तैयारी में हैं. ग्रामीणों का मानना है कि जिस रफ्तार से कटाव चल रहा […]
विश्वंभरपुर : गंडक नदी के जल स्तर में कमी होने के साथ ही कटाव शुरू हो गया है. कालामटिहनिया और विश्वंभरपुर गांवों के समीप हो रहे कटाव से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग अपने-अपने घरों को खाली करने की तैयारी में हैं. ग्रामीणों का मानना है कि जिस रफ्तार से कटाव चल रहा है उसे स्पष्ट है कि दो-तीन दिनों में नदी गांव तक पहुंच जायेगी. नदी के निशाने पर कालामटिहनिया, विश्वम्भरपुर के अलावा टाडपर, हजामटोली, फुलवरिया, खेममटिहनिया गांव आ गये हैं. गांव के रामेश्वर महतो ने बताया कि नदी के रुख ने स्पष्ट कर दिया है कि गांव इस बार नहीं बच पायेगा. गांव के अधिकतर लोग नये ठिकाने की तलाश में जुट गये हैं.